Friday, May 18, 2012

मोबाइल से फ्री में विडियो कालिंग करें

TiviPhone ये एक छोटा सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा किसी दुसरे कंप्यूटर या मोबाइल पर फ्री में वोइस या विडियो कालिंग कर सकते हैं|
इस सॉफ्टवेर को उन दोनों कंप्यूटर या मोबाइल में इंस्टाल होना चाहिए जिनके बिच कॉल होना है|
इस सॉफ्टवेर का सबसे बड़ा लाभ ये है की आप दुनिया के किसी भी कोने में किसी को भी जिनके कंप्यूटर या मोबाइल में ये सॉफ्टवेर इंस्टाल है को फ्री में विडियो कालिंग कर सकते हैं और चार्ज के रूप में सिर्फ GPRS का सर्फिंग चार्ज लगेगा|इस सॉफ्टवेर के इस्तेमाल के लिए ये ज़रूरी नहीं है की आप के मोबाइल में 3g पैक है या नहीं या आप 3g नेटवर्क में है या नहीं|

इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के बाद आप को इसमें एक फ्री अकाउंट बनाना होगा जेसे आप याहू मेसेंजेर या एस्काई-पी में बनाते है और फिर आप इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं|
ये एक बहुत ही अच्छा और काम का सॉफ्टवेर है इसका इस्तेमाल हम पिछले १ महीने से कर रहे हैं|


मोबाइल के लिए यहाँ क्लिक करे या अपने मोबाइल से m.tivi.com को खोलें|

android यूज़र यहाँ क्लिक करे या अपने मोबाइल से गूगल प्ले को ब्राउस करे|

No comments:

Post a Comment