Saturday, May 19, 2012

अब लीजिये यू ट्यूब डाउनलोडिंग का मजा ,..


बहुत सारे यू ट्यूब वीडियोज कभी कभी पसंद आ जाते हैं।दिल बहुत करता है की इन्हें डाऊनलोड किया जाये।लेकिन डाऊनलोड करना भी मुश्किल सा लगता है।पहले मैंने यू ट्यूब डाउनलोडिंग के लिए बहुत सारे सोफ्ट्वेयरस डाऊनलोड करके देखे।लेकिन डाउनलोडिंग का रिजल्ट जैसा मै चाहता था वैसा ना मिला।आखिर कार बहुत बार सर्चिंग करने के बाद एक सोफ्टवेयर मिला।उसे यूज करके देखा तो दिल संतुष्ट हो गया।की वाकई इससे बेहतर और कोई सोफ्टवेयर नही मिला।तब से लेकर आज तक उसी सोफ्टवेयर को यूज कर रहा हूँ।और मै इसके रिजल्ट से खुश हूँ।मैंने सोचा की जिस तरह मैं इंटरनेट दुनिया में नया था और काफी सर्चिंग करने के बाद किसी चीज को हासिल करता था ,वैसे ही मेरे भाई बहुत सारे होंगे जो नये होने की वजह से काफी सर्चिंग करके किसी चीज को हासिल करते होंगे।चलो उनके लिए कुछ तो आसानी हो जाएगी।ये यू ट्यूब वीडियोज डाउनलोड करने का बेहतरीन सोफ्टवेयर है।आप इसे डाउनलोड कीजिये ,आपको किसी दुसरे सोफ्टवेयर की शायद जरुरत ही नही पड़ेगी।और इसकी एक और ख़ास बात ये है की ये फ्री वर्जन भी है।आप इस सोफ्टवेयर को डाऊनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर दीजिये।और जब भी यू ट्यूब वीडियो डाऊनलोड करना हो तो इसे ओपन करके वीडियो का  लिंक इसमें पेस्ट कर दीजिये।और साथ ही  भी कर लीजिये की आपको वीडियो की कौन सी फ़ाइल चाहिए।यानि किस फोर्मेट में आप इस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं।सलेक्ट करने के बाद डाउनलोड पर क्लीक कर दीजिये ,और देखिये की आपका वीडियो कितनी जल्दी डाउनलोड होता है।



No comments:

Post a Comment