Saturday, May 19, 2012

अब इंटरनेट से विज्ञापनों को कहें अलविदा


सर्फिंग करते हुए वेबसाइट्स पर लगे विज्ञापन आपका ध्यान भटकाते तो हैं ही आपके इंटरनेट की बैंडविथ भी बर्बाद करते हैं । अब अलग अलग ब्राउजर पे एड ब्लोकर लगाने की बजाये एक ही टूल से आप सभी ब्राउजर पर विज्ञापन से मुक्ति पा सकते हैं ।

इस टूल का नाम है AdFender और ये आपके नाम की ही तरह आपकी विज्ञापनों से सुरक्षा करता है ।

इस टूल को इंस्टाल करने के बाद ये आपके कंप्यूटर के साथ ही शुरू हो जाया करेगा और जिस तरह अपने डेटाबेस के आधार पर एंटी वायरस काम करके वायरस को रोकता है लगभग उसी तरह से आपके ब्राउजर पर विज्ञापनों को रोकता है ।

एंटी वायरस की ही तरह ये अपने डेटाबेस को अपडेट करता रहता है ताकि ये हमेशा बेहतर काम करता रहे ।

ये लगभग सभी प्रमुख इंटरनेट ब्राउजर जैसे Internet Explorer, Firefox, Chrome, Safari, Opera, Avant, K-Meleon, Maxthon, Lunascape, Epic आदि पर उपयोगी है ।


एक बार ये टूल इंस्टाल करने के बाद वेबपेज और इंटरनेट की स्पीड में फर्क आप जरुर महसूस करेंगे ।

सिर्फ 1.6 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है । 

No comments:

Post a Comment