Thursday, August 27, 2015

कंप्यूटर के मजेदार ट्रिक्स।।

कंप्यूटर का एक मज़ेदार ट्रिक्स !
अगर आप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के डेस्कटॉप पर बने सारे आईकन को छोटा या बड़ा करना हो तो आप right click और फिर view में जा के साइज़ को चुनते हैं !इसके आलावा भी एक मज़ेदार तरीका है जो बहुत लोग नहीं जानते हैं !
right click और फिर view में परेशानी ये है की इसके द्वारा सिर्फ 3 तरह के साइज़ को आप सलेक्ट कर सकते हैं और आप को उन्हीं में से किसी एक को सलेक्ट करना पड़ता है ! लेकिन जेसा मै उपर लिखा है की एक तरीका और हैं जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर बने सारे आईकन को अपने मनचाहा आकार तक छोटा या बड़ा कर सकते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेर या right click के,इसके लिए आप को ज़यादा कुछ नहीं करना है बस अपने की-बोर्ड के Ctrl बटन को दबा के रखे और माउस व्हील को आगे और पीछे एस्क्रोल करे !आगे एस्क्रोल करेंगे तो आईकन छोटे होंगें और पीछे एस्क्रोल करेंगें तो आईकन बड़े होंगें!
कर के देख लीजिये

Tuesday, August 25, 2015

Free Download Video Audio Merger Software. किसी वीडियो के आवाज़ को बदलने का तरीका।।

टिप्स एन्ड ट्रिक्स
Free Download Video Audio Merger Software. किसी वीडियो के आवाज़ को बदलने का तरीका ।।

अगर आप किसी वीडियो के ऑडियो को अपने अनुसार बदलना चाहते हैं तो आप Cute Video Audio Merger सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं ! इस सॉफ्टवेयर के दवारा किसी भी वीडियो के ऑडियो को बदल कर उसकी जगह अपनी मर्जी के गाने या फिर कोई और ऑडियो फाइल को लगा सकते हैं ! ये सॉफ्टवेयर सिर्फ 4 mb का है
तो डाउनलोड करे।।
http://www.videotool.net/download/videoaudiomergerfree.exe

goo.gl/ET2q2f

गलती से भेजा मेल वापस लाये।।

टिप्स एन्ड ट्रिक्स

गलती से भेजा मेल वापस लाये।।

कहते हैं कि मॅुह से निकली बात, कमान से निकला तीर, बीता हुआ समय और भेजा गया ईमेल कभी वापस नहीं आता, पहली तीन बातों पर तो हमारा जोर चलेगा नहीं, हॉ लेकिन हम चौथी बात यानी भेजे गये ईमेल को वापस जरूर ला सकते हैं,
अब आप सोचेगें कि इसका तरीका बहुत कठिन होगा, नहीं यह बहुत आसान है, अगर आपसे गलती कोई ईमेल किसी व्यक्ति को चला गया है तो कुछ समय से अन्दर उसे वापस लाया जा सकता है, आईये जानते हैं कैसे -
अपने जीमेल एकाउन्ट को खोलिये और सेटिंग्स पर जाइये
अब सेटिंग्स में labs टैब पर क्लिक कीजिये -
यहॉ आपको Search for a job बाक्स में Undo Send टाइप करना है, टाइप करते हीUndo Sendआप्शन आ जायेगा, इसेEnableकर दीजिये, और नीचे दिये गये बटनSave Changesको दबा दीजिये, बस अब कोई भी मेल आप Send करेगें तो यह मैसेज दिखाई देगा,
अगर आपको लगता है कि आपने ईमेल गलती से किसी और को भेज दी है, तो तुरंत Undo पर क्लिक कर दीजिये और आपकी मेल उस व्यक्ति के मेल बाक्स में से वापस आ जायेगी।
goo.gl/ET2q2f

जानिये क्या करता है गूगल हर एक सेकेण्ड में (गूगल का लाइव स्टेटस)

टिप्स एन्ड ट्रिक्स
जानिये क्या करता है गूगल हर एक सेकेण्ड में (गूगल का लाइव स्टेटस)
 3
A
+ A-
क्या आप जानना नहीं चाहते कि world's largest search engine Google हर एक Second में क्या-क्या करता है ? चूंकि Google के पास search engine के अलावा Gmail, Youtube, जैसी Service भी हैं, जिनको लोग ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करते हैं, तो एेसे में दुनिया भर में एक साथ कई लोग इन Services प्रयोग करते हैं। गूगल सर्च के अलावा twitter, instagram, tumblr, skype जैसी Services पर भी Internet का काफी सारा traffic रहता है। अगर आप इन सभी साइटों के traffic Stats को जानने में रूचि रखते हैं तो
आपके बहुत काम की हो सकती है यहॉ आपको Internet से Related 21 तरह की Information मिल जायेंगी -
तो बस Click कीजिये और जानिये -
internetlivestats.com
1. Internet Users in the world
2. Total number of Websites
3. Emails sent today
4. Google searches today
5. Blog posts written today
6. Tweets sent today
7. Videos viewed today on YouTube
8. Photos uploaded today on Instagram
9. Tumblr posts today
10. Facebook active users
11. Google+ active users
12. Twitter active users
13. Pinterest active users
14. Skype calls today
15. Websites hacked today
16. Computers sold today
17. Smartphones sold today
18. Tablets sold today
19. Internet traffic today
20. Electricity used today for the Internet
21. CO2 emissions today from the Internet
goo.gl/ET2q2f

Monday, August 24, 2015

नौकरी ही नौकरी बस क्या पढ़े ये पोस्ट

टिप्स एन्ड ट्रिक्स
आज आपको नीरज शर्मा एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहा है।
जो आपकी लाइफ बदल देगा
अगर आप बेरोजगार है।
और नौकरी करना चाहते है तो
हम लाये है आपके लिए नौकरी ही नौकरी
आपको बाद इतना करना है
08883334444 पे miss काल करे फिर आपके पास एक काल आएगा फिर ivr के निर्देशो का पालन करे।
जब आप ये करेंगे फिर आपके नौकरी का अलर्ट आएगा ।।
बस क्या आपकी नौकरी पक्की
एडमिन -नीरज शर्मा
baba job
goo.gl/ET2q2f

Sunday, August 23, 2015

ऑटो लाइक करे अपने दोस्तों के फेसबुक पोस्ट

टिप्स एन्ड ट्रिक्स

हम आपको आज ऑटो लाइक के बारे में बता रहे है।
जो फेसबुक में कोई भी आपके फ्रेंड द्वारा पोस्ट डाला जायेगा।
वो ऑटोमेटिक लाइक होता जायेगा है।
ना कमाल की ट्रिक इसके लिए आपको ये ऐनरोइड aap डाउनलोड करना पड़ेगा फिर इंस्टॉल करके अपने फेसबुक आईडी से लॉगिन।।
तो जल्दी से करे।
http://fb-autolikers.com/m/download.php

goo.gl/ET2q2f

एक ही स्मार्टफोन में ऎसे चलाएं 2 व्हाट्सएप अकाउंट्स

टिप्स एन्ड ट्रिक्स

��एक ही स्मार्टफोन में ऎसे चलाएं 2 व्हाट्सएप अकाउंट्स
कई यूजर्स ड्यूल सिम इस्तेमाल करते हैं। ऎसे में वे एक ही स्मार्टफोन में दोनों नंबर्स से व्हाट्सएप अकाउंट चलाना चाहते हैं। इससे आप अपने प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रेंड्स को डिवाइड कर सकते हैं और साथ ही दो अकाउंट होने से प्रोफाइल फोटो और स्टेट्स को लेकर आपकी प्राइवेसी भी बनी रहती है। इसके लिए आपको एक एप "स्विचमी मल्टीपल अकाउंट्स" डाउनलोड करनी होगी। आइए जानते हैं कैसे इस एप से एक ही स्मार्टफोन में 2 व्हाट्सएप अकाउंट्स चला सकते हैं...
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में " स्विचमी मल्टीपल अकाउंट्स " इंस्टॉल कीजिए।
2. इसे ओपन करके दो अलग-अलग व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाइए।
3. आप जो पहला अकाउंट बनाएंगे, वह एडमिनिसट्रेटर अकाउंट होगा। इससे आप अपने फोन के सारे एप और डाटा एक्सेस कर सकते हैं। यह एडमिनिसट्रेटर अकाउंट या प्राइमरी अकाउंट आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड व्हाट्सएप का डिफाल्ट एक्सेस होगा।
4. दूसरे अकाउंट (सैकेंडरी अकाउंट) के लिए आपको व्हाट्सएप फिर से इंस्टॉल करके एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए पहले "स्विचमी" ओपन करें और सैकेंडरी अकाउंट सेलेक्ट करें। अब आप व्हाट्सएप डाउनलोड करें। फिर सैकेंडरी अकाउंट के लिए व्हाट्सएप रजिस्टर और एक्टिवेट करें।
5. एक बार इंस्टॉल होने के बाद आप दोनों अकाउंट्स से व्हाट्सएप चला सकते

��नीरज शर्मा एडमिन��
      टिप्स एन्ड ट्रिक्स
अधिक जानकारी
जस्ट गो�� goo.gl/ET2q2f

Saturday, August 22, 2015

टिप्स एंड ट्रिक्स अब व्हाट्सअप में ज्वाइन करे

टिप्स एन्ड ट्रिक्स

अगर आप भी अपने दोस्तों को इस ग्रुप में जोड़ना चाहते है।।

तो अभी उनके मोबाइल के whatsup से

join tips end tricks

और भेज दे।।
07828272728
नीरज शर्मा

goo.gl/ET2q2f

टिप्स एन्ड ट्रिक्स बिना इन्टरनेट के चैट करने की ट्रिक।।

टिप्स एन्ड ट्रिक्स
बिना इन्टरनेट के चैट करने की ट्रिक।।

अब तक आपने किसी चैंटिग प्रोग्राम जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प या लाइन से अपने दोस्तों से चैट की होगी लेकिन आप जानते हैं कि बिना इन्टरनेट के भी चैटिंग (Chating) की जा सकती है और वह भी बिना किसी Softwere के भी केवल command prompt की मदद से जी हॉ ऐसा हो सकता है, लेकिन एक नेटवर्क (Network) के अन्दर। इसके लिये आपको कुछ स्टैप फॉलो करने होगें -
@echo off
:A
Cls
echo MYMESSENGER
set /p n=UserIP:
set /p m=Message:
net send %n% %m%
Pause
Goto A
अब इस फाइल को सेव करें, लेकिन ध्यान रखें जब इस फाइल को सेव करें, जो फाइल का जो भी नाम दें उसके पीछे .bat अवश्य लगा दें। उदाहरण के लिये MYMESSENGER.bat के नाम से सेव करें।
अब इस फाइल को ओपन कीजिये, जहॉ UserIP लिखा आयेगा, वहॉ अपने दोस्त का IP लिख दीजिये, और एन्टर कर दीजिये, अब Message में अपना मैसेज टाइप कर एन्टर कर दीजिये आपका मैसेज आपके दोस्त के पास पहॅुच जायेगा।
लेकिन .............................. यहॉ एक परेशानी है, जिन लोगों को अपना IP Address नहीं पता वह इसे कैसे पता करें, बहुत आसान है, विण्डोज XP में रन कमाण्ड खोलिये और विण्डोज 7 में स्टार्ट बटन की सर्च कमाण्ड में CMD टाइप कर दीजिये या सीधे सीधे command prompt खोलकर वहॉ ipconfig टाइप कर एन्टर कर दीजिये। इससे आपका IP Address यानी इन्टरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस पता चल जायेगा।
लेकिन............................. अगर आपको यह पता करना है कि आपके नेटवर्क से कौन कौन से IP Address जुडे हुए हैं तो ........................... यह भी बहुत आसान है बस command prompt खोलिये और arp -a टाइप कर एन्टर कर दीजिये, तो इससे आपको यह पता चल जायेगा कि आपके नेटवर्क से कितने सिस्टम जुडे हुए हैं, और उनका IP Address पता चल आयेगा। जिससे आप उनसे आसानी से चैक कर सकते हैं।
goo.gl/ET2q2f

जाने विंडोज रन कमांड के जादू को

टिप्स एंड ट्रिक्स
जाने विंडोज रन कमांड के जादू को।।

क्या आप जानते हैं कि विंडोज में रन कमांड बॉक्स विंडोज 95 में जोडा गया था और तब से लेकर अब तक विंडोज के हर वर्जन के साथ यह रन कमांड बॉक्स दिया जा रहा है। अगर आप विंडोज के रन कमांड जानते हैं तो आप दूसरों की नजर में प्रोफेशनल दिखाई देगें, वजह यह है कि रन कमांड बॉक्स में विंडोज के किसी प्रोग्राम का केवल नाम टाइप करने से ही उस प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर को स्टार्ट किया जा सकता है, इसके लिये आपको उस प्रोग्राम को खोजना नहीं पडता है, यही कारण है कि इसे विंडोज से अभी तक हटाया नहीं गया है -
कैसे चलायें रन डॉयलॉग बॉक्स -
रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से के साथ R प्रेस कीजिये या यह स्टैप फॉलो कीजिये - Start - All Programs - Accessories -Run. इससे रन डॉयलॉग बॉक्स खुल जायेगा जो कुछ इस तरह का होता है -
विंडोज लोगो-बटन
कैसे यूज करें रन कमांड -
रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के बाद एक छोटा सा कीवर्ड या कमांड टाइप करने से आप कोई भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर ओपन कर सकते हैं, उदाहरण के लिये अगर आपको ओपन कराना है तो आपको रन डॉयलॉग बॉक्स में केवल Calc टाइप करना होगा अौर एंटर करना होगा। इसके लिये आपको यह खोजने की जरूरत नहीं कि विंडोज के किस मेन्यू या किस फोल्डर में कैलकुलेटर दिया गया है, इसी तरह विंडोज के कई सारे सॉफ्टवेयर रन कमांड से खोले जा सकते हैं, जिसकी पूरी लिस्ट हिंदी में नीचे दी गयी है -
कैलकुलेटर
वर्ड पैड write
विंडोज मीडिया प्लेयर wmplayer
विंडोज़ एक्सप्लोरर explorer
वॉल्यूम मिक्सर sndvol
यूटिलिटी मैनेजर utilman
टास्क मैनेजर taskmgr
सिस्टम प्रॉपर्टीज sysdm.cpl
स्टिकी नोट stikynot
साउंड रिकॉर्डर soundrecorder
स्निप्पिंग टूल snippingtool
स्क्रीन रेसोलुशन desk.cpl
रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन mstsc
रजिस्ट्री एडिटर regedit
प्रोग्राम्स एंड फीचर्स appwiz.cpl
प्रॉब्लम स्टेप्स रिकॉर्डर psr
प्रिंट मैनेजमेंट printmanagement.msc
पावर ऑप्शन powercfg.cpl
परफॉरमेंस आप्शन systempropertiesperforma
पेन्ट mspaint
ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड osk
नोटपैड notepad
नेटवर्क कनेक्शन ncpa.cpl
माउस कंट्रोल main.cpl
मैथ इनपुट पैनल mip
मैग्नीफायर magnify
इंटरनेट आप्शन inetcpl.cpl
इंटरनेट एक्सप्लोरर iexplore
गूगल क्रोम chrome
फ़ायरफ़ॉक्स firefox
फ़ॉन्ट व्यूअर fontview
इवेंट व्यूअर eventvwr.msc
एसे ऑफ़ एक्सेस सेंटर utilman
डिस्क मैनेजमेंट diskmgmt.msc
डिस्क डीफ्रेग्मेंटर dfrgui
डिस्क क्लीनअप cleanmgr
डिवाइस मैनेजर hdwwiz.cpl
डेट और टाइम timedate.cpl
कंट्रोल पैनल control
कंप्यूटर मैनेजमेंट compmgmt.msc
कमांड प्रांप्ट cmd
करैक्टर मैप charmap
कैलक्यूलेटर calc
ऐड हार्डवेयर विज़ार्ड hdwwiz
ओपन पिक्चर फ़ोल्डर pictures
डाक्यूमेंट्स फोल्डर documents
डाउनलोड फोल्डर downloads
शटडाउन विंडोज shutdown
रीस्टार्ट विंडोज shutdown -r
लॉग ऑफ logoff
फोटोशॉप photoshop
एम एस वर्ड winword.exe
एम एस एक्सल excel.exe
एम एस पावर पाइंट powerpnt.exe

अधिक जानकारी
goo.gl/ET2q2f

अपने फोन को बदलिये वायरलैस माउस में बिलकुल फ्री

टिप्स एन्ड ट्रिक्स
Make your phone a wireless mouse Absolutely Free अपने फोन को बदलिये वायरलैस माउस में बिलकुल फ्री।।
सर्दी के मौसम में Wireless Mouse का मजा अलग ही है, अगर आप रात में Computer पर कोई Movie देख रहे हैं और आपको अचानक Pause करना पडे या Volume कम या ज्यादा करना हो या Computer बन्द करना हो, अगर आपके पास Wireless Mouse है तो यह सारे काम एक Remote Control की तरह आसानी से हो जायेगें, लेकिन अगर नहीं तो बैड से उठना ही पडेगा, जो सर्दी में बहुत खराब लगता है, लेकिन अगर आपके पास android Phone है तो आप Absolutely Free बिना एक पैसा खर्च किये आसानी से उसे wireless mouse में बदल सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे -
आपको अपने android Phone को Wireless mouse में बदलने के लिये अपने Computer और android Phone में Android Mouse and Keyboard Apps Download करना होगा। यह Apps android Phone के लिये आप से Download कर सकते हैं तथा Computer के लिये आप से Download कर सकते हैं।
Google Play Store
Android Mouse की Site
Computer में जब आप Android Mouse and Keyboard Apps करायेगें तो यहॉ आपको IP Address दिखाई देगा, यह हर Computer का अलग होता है। सब इसे नोट कर लीजिये।
अब अपने android Phone में इस Apps को रन कीजिये।
यहॉ आपको App ओपन करते ही Wi-Fi and Bluetooth का Option आयेगा, यहॉ Wi-Fi को सलैक्ट कर अपने Computer से नोट की गयी IP Address को Type कर दीजिये और Connect कर दीजिये, बन गया आपका android Phone एक wireless mouse वह भी Absolutely Free
www.nirajsharma143.blogspot.com