Thursday, May 10, 2012

अब जानिये मोबाइल से ट्रेन की लोकेशन

रेलयात्रियों के लिए एक बड़ी खबर। अब उन्हें ट्रेन की लोकेशन की सटीक जानकारी महज एक एसएमएस से मिल सकेगी। यह सुविधा सेटेलाइट इमेजिन फॉर रेल नेवीगेशन (सिमरन) के जरिए संभव हो सकी है।
मोबाइल स्क्रीन पर ट्रेन नंबर मसलन 1234 टाइप कर टेलीफोन नंबर 9415139139 पर करें। तुरंत ही जवाब आ जायेगा।  भारतीय रेल द्वारा उपलब्ध करायी गयी यह पूछताछ सेवा बिल्कुल नया और भरोसेमंद है। इलाहाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि सेटेलाइट इमेजिन फॉर रेल नेवीगेशन (सिमरन) का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट भारतीय रेल में 100 करोड़ रुपये की लागत से लागू हो रहा है, जिसकी जिम्मेदारी उत्तर मध्य रेलवे को सौंपी गई है।
उत्तर मध्य रेलवे ही देश के दूसरे सभी रेलवे जोन से सम्पर्क कर इसे लागू कराएगा। इसके नंबर 9415139139 पर मैसेज कर ट्रेन की सही लोकेशन, पास का स्टेशन और स्पीड की सटीक जानकारी मिलती है। वर्तमान में इलाहाबाद मंडल से संचालित राजधानी, दूरंतों और शताब्दी की 48 वीआईपी ट्रेनों में यह सिस्टम सफलता से जवाब दे रहा है।

No comments:

Post a Comment