Monday, May 28, 2012

क्या आप जानना चाहते है कि आपका गूगल खाता आपके अलावा किसी अन्य कंप्यूटर पर खोला गया है?

क्या आपको लगता है की आपका गूगल खाता का कूटशब्द किसी और को पता चल गया है? क्या आप जानना चाहते है कि आपका गूगल खाता आपके अलावा किसी अन्य कंप्यूटर पर खोला गया है? इसके लिए गूगल ने आपके जीमेल खाता के अन्दर ही सुविधा दे रखी है... बस आपको उसका उपयोग के बारे मे जानकारी भर होना चाहिए। गूगल मेल मे दी गई इस सुविधा की मदद से आप उन सारे कंप्यूटर का आईपी पता जन सकते है जिनपर आपके गूगल खाता को खोला गया है। अब आप उसे अपने कंप्यूटर या जिस कंप्यूटर से आप गूगल खाता को खोलते है, उससे मिलान कर जान सकते है कि किसी अन्य कंप्यूटर से आपके खाते को खोला गया है या नही।
इसके लिए आपको जीमेल मे सबसे निचे मे दिए गए विवरण (Details) पर क्लिक करना होता है। इसे आप चित्र में देख सकते है


विवरण पर क्लिक करते ही एक नयी विण्डो मे गूगल आपके खाता पर लोग ऑन का पुरा विवरण दिखा देगा।
इसे आप चित्र मे देख सकते है।


बस आप थोड़ा सा प्रयास कर जान सकते है कि आपका जीमेल खाता किसी अन्य कंप्यूटर से खोला गया है या नही...

No comments:

Post a Comment