बैकअप ब्रीफकेस का सबसे बड़ा फायदा यह भी है की अगर डाटा हमारे कंप्यूटर में सेव होगा तो हमें हार्ड डिस्क सम्बन्धी गड़बड़ियों तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं आदि से डाटा नष्ट होने का भय रहता है और यदि अगर हम इसी डाटा का ऑनलाइन बैकअप ले लें तो हमें इन सभी चिंताओं से मुक्ति मिल जाती है।
इन्टरनेट पर आजकल ऐसी कई सेवाएं मौजूद हैं जो ऑनलाइन डाटा रखने तथा शेयर करने की सुविधा फ्री में देती हैं निम्न ऑनलाइन सेवाएं डाटा बैकअप रखने की सुविधा मुहैया कराती हैं-
- माइक्रोसाफ्ट लाइव स्काईड्राइव : - 5GB फ्री स्पेस
- एड्राइव : - 50 GB फ्री स्पेस
- बाक्स डाट नेट : - 1 GB फ्री स्पेस
- माजी होम : - 2 GB फ्री स्पेस
No comments:
Post a Comment