हर कोई अपने मोबाइल को ज्यादा से ज्यादा म्यूजिक का भंडार बनाने में लगा रहता है ऐसे में कुछ ऐसी युक्तियाँ सोची जाये, जिससे की हम अपने मोबाइल को कम मेमोरी स्पेस खर्च किये, पूरी म्यूजिक लाइब्रेरी बना सके आईये यहाँ कुछ इसी मुद्दे पर चर्चा करते है एक हिंदी गाना औसतन MP3 फॉर्मेट में 5 से 7 MB का होता है इस हिसाब से 1GB के मेमोरी कार्ड में लगभग 200 से 250 गाने भर सकते है अगर हम इसी MP3 फाइल को अगर 1 MB से कम के साइज़ में बदल ले कम से कम 1000 गाने भर सकते है अब हमको जरूरत इसे फाइल कन्वर्टर की है जो MP3 के साइज़ को कम करता हो तो में आपके लिए लेकर आया हु वो सॉफ्टवेर जिस से आप MP3 फाइल को छोटा कर सकते हैं ये छोटा सा 2 MB का सॉफ्टवेर है पर है बड़े कम का
सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
No comments:
Post a Comment