- डेस्क टॉप पर खाली जगह में राईट क्लिक करें।
- New पर क्लिक करें Shortcut पर क्लिक करें अब इस तरह की खिड़की खुलेगी इसमें आप shutdown -s -t 00 ( या %windir%\system32\shutdown.exe -s -t 00 या C:\windows\rundll.exe user.exe,exitwindowsexec) लिख कर Next पर क्लिक करें।
- अब जो खिड़की खुली है उसमें Shut Down लिख देवें और Finish पर क्लिक करें।
- जो आईकॉन बना है, उस पर राईट क्लिक कर Properties में जाकर Change icon पर क्लिक करें. मनपसन्द आईकॉन पसन्द करें।
- सारे प्रोग्राम बन्द कर देवें और आईकॉन पर डबल क्लिक करें, कुछ सैकण्ड ठहरें आपका कम्प्यूटर शट डाउन हो चुका है।
इसी तरह shutdown -s -t 00 में -s की जगह -r लिखने से रिस्टार्ट का आईकॉन और -l लिख कर log off का आईकॉन बनाया जा सकता है।
अब सबसे मजेदार ट्रिक जिससे आपके कम्प्यूटर के काम करने की गति कई गुना बढ़ा सकते हैं।
- My Computer पर राईट क्लिक कर Properties में जाकर Advance पर क्लिक करें।
- अब यह खिड़की खुली है, इस खिड़की में Performance वाले विभाग में Setting पर क्लिक करें,
- अब जो खिड़की खुली है उसमें Visual Effect वाले विभाग में नीचे के तीन Option को छोड़कर सब पर से राईट का चिन्ह क्लिक कर हटा देवें इस चित्र में बताये अनुसार
- अब Apply करें ok करें, एक बार फ़िर से ok करें।
- अब किसी भी फ़ोल्डर या Application पर क्लिक करें अरे वाह कम्प्यूटर की स्पीड तो बहुत तेज हो गयी है।
No comments:
Post a Comment