Wednesday, November 16, 2011

बिना इटरनेट के मेल करे


आप बिना इन्टरनेट कनेक्शन के भी अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते है , और बिना इटरनेट के किसी को मेल करना चाहे या फ़िर आप इन्टरनेट चार्जेस की बचत करना चाहते है तो ये सुविधा आपको जीमेल देता है । step-1. आपने जीमेल अकाउंट में जा कर सेट्टिंग आप्शन में जाए वह पर आपको OFFLINE का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे ,
ये आप्शन आपको वह पर मिलेगा Enable Offline Mail for this computer - Synchronize your mail to this computer so you can access it without an internet connection। इसे Enable पर चेक लगा दे।
STEP-2.
अगर आप ये चाहते है की आप किसी को ऑफलाइन मेल करे तो उस के लिए निचे दिए गए OTHER OPTIN-You can create a desktop shortcut for easier access to Gmail while offline. पर क्लिक कर दे .फ़िर वो प्रोसेस ओं कर देता है और आप से कुछ स्टेप पूछी जाती है उनका आप FOLLOW करे । इसके बाद आपके पुरे मेल को और अन्य जानकारी को आपके सिस्टम में डाउनलोड कर दिया जाइगा ।

बस आब मज़ा करो ऑफलाइन के किसी को भी मेल करो जैसे ही आप नेट कोन्नेक्ट करोगे आपका मेल पहुच जाइगा।

No comments:

Post a Comment