निगाहों पे निगाहों के पहरे होते है, इन निगाहों के घाव भी गहरे होते है ना जाने क्यों कोसते है लोग बद्सुरतो को ,बरबाद करने वाले तो हसीं चेहरे होते है
Thursday, February 23, 2012
आ गया नया VLC Media Player
मुफ्त में उपलब्ध सबसे बेहतर मीडिया प्लेयरका नया संस्करण अब उपलब्ध है नया VLC Player 2.0 Final । इस नए संस्करण में कम्प्यूटर्स और सॉफ्टवेयर तकनीको में हुए बदलाव को देखते हुए काफी सुधार किये गए है और काफी सुविधाएँ जोड़ी गयी हैं ।
जैसे की नए कोर आधारित कम्प्यूटर में decoding ज्यादा तेज होगी, experimental Blu-Ray support है यानी आप कुछ सीमाओं के साथ Blu-Ray विडियो भी इसमें देख पायेंगे । नए debanding, grain, denoising and anti-flickering filters बेहतर विडियो अनुभव के लिए ।
और भी ढेरों खूबियाँ है जो इसे नए जमाने का बेहतर मल्टीमीडिया प्लेयर बनाती है ।
सिर्फ 21 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी और जरुरी औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment