Thursday, February 23, 2012

आ गया नया VLC Media Player


मुफ्त में उपलब्ध सबसे बेहतर मीडिया प्लेयरका नया संस्करण अब उपलब्ध है नया VLC Player 2.0 Final । इस नए संस्करण में कम्प्यूटर्स और सॉफ्टवेयर तकनीको में हुए बदलाव को देखते हुए काफी सुधार किये गए है और काफी सुविधाएँ जोड़ी गयी हैं ।



जैसे की नए कोर आधारित कम्प्यूटर में decoding ज्यादा तेज होगी, experimental Blu-Ray support है यानी आप कुछ सीमाओं के साथ Blu-Ray विडियो भी इसमें देख पायेंगे । नए debanding, grain, denoising and anti-flickering filters बेहतर विडियो अनुभव के लिए ।


और भी ढेरों खूबियाँ है जो इसे नए जमाने का बेहतर मल्टीमीडिया प्लेयर बनाती है ।

सिर्फ 21 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी और जरुरी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें



दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है

No comments:

Post a Comment