Tuesday, September 29, 2015

अब आपको गूगल बताएगा कौन फोन आपके लिए सही है।।

goo.gl/ET2q2f
गूगल बतायेगा कौन सा स्मार्टफोन आपके लिये है सही।।

हर महीने कोई ना कोई नया स्मार्टफोन बाजार में आ ही जाता है, ऐसे में बडा कन्फ्यूज रहता है कि कौन सा फोन खरीदें कौन सा नहीं। ऐसे में ज्यादातर लोग ऑनलाइन कंम्पेयर कराने के लिये किसी अच्छे टूल या वेबसाइट की तलाश में रहते हैं जो उनकी जरूरत के हिसाब से कोई बढिया सा फोन बता सके, ऐसे में गूगल ने आपकी इस परेशानी का हल कर दिया है, कैसे आईये जानते हैं -
जी हॉ अब आपको गूगल बतायेगा कि कौन सा स्मार्टफोन अापके लिये सही रहेगा, इसके लिये अापको जाना होगा गूगल के इस बेवटूल पर जिसका यूआरएल "
" है। यह टूल अापको सही एंड्रायड फोन चुनने में मदद करेगा। बस इस टूल को अपनी जरूरत बताईये कि आपको अपने फोन में क्या-क्या चाहिए? इसके लिये -
android.com/phones/whichphone/#/
यहॉ क्लिक कर
पर जाईये।
android.com/phones/whichphone/#/
अब यहॉ Get Started पर क्लिक कीजिये।
यहॉ आपको कई सारी कैटेगरी दिखाई देंगी जैसे फोटो, म्यूजिक, सोशल मीडिया, गेमिंग, वीडियो, मैसेजिंग, वेब ब्राउजिंग आदि।
इस सभी कैटेगरी में आपसे कुछ सिम्पल क्वेश्चन पूछे जायेंगे। जैसे आप म्यूजिक कितनी देर सुनते हैं, या सोशल मीडिया पर कितनी देर बिताते हैंं। बस उनका जबाब देते जाईये।
कुछ देर बाद आपको स्क्रीन पर Show me phones का बटन दिखाई देने लग जायेगा। इस पर क्लिक कीजिये।
अब अापको गूगल द्वारा आपकी जरूरत के हिसाब के फोन स्पेसिफिकेशन्स सहित दिखाये जायेगें, जिसमें आपको कोई भी चुन सकते हैं।

No comments:

Post a Comment