आधार कार्ड से खोलें डिजिटल लॉकर।।
वैसे तो क्लाउड स्टोरेज देने वाली कई प्राइवेट सेवायें मार्केट में उपलब्ध हैं, जहॉ आप अपनी जरूरी फाइलें और दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत ऐसा डिजिटल लॉकर को बनाया गया है जो आपके जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं और जिस पर आप यूआईडीएआई यानि आधार कार्ड से अपना एकाउन्ट बना सकते हैं, आईये इसके बारे में कुछ और भी जानते हैं -
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप सरकार के डिजिटल लॉकर में अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख पायेंगे, यह लॉकर आपके आधार कार्ड की जानकारी को आपके एकाउन्ट खोलने में प्रयोग करेगा, डिजी लॉकर में एकाउन्ट खुलने के बाद आप अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं, इसकी और क्या-क्या खूबियॉ है आईये जानते हैं -
डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको
वेबसाइट पर जाना होगा।
http://digitallocker.gov.in/
यहॉ आप एजुकेशनल, मेडिकल, पासपोर्ट और पैन कार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्म में रख सकते हैं।
आप किसी भी पंजीकृत एजेंसी व विभाग को अपने डॉक्यूमेंट्स बड़ी आसानी से भेज पाएंगे।
डॉक्यूमेंट्स को ई-मेल के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं।
आप 1 एमबी से बडी फाइल को आप डिजी लॉकर पर अपलोड नहीं कर सकते हैं।
डिजी लॉकर के बीटा वर्जन में अभी केवल 10 एमबी का स्पेस दिया जायेगा इसे बाद में बढा कर 1 जीबी करने की योजना है।
यहॉ केवल pdf, jpg, jpeg, png, bmp फारमेट में ही फाइलों को अपलोड किया जा सकता है।
ऐसे ही और जानकारी के लिए आप मेरी साइट
goo.gl/ET2q2f
पर जा सकते है।।
No comments:
Post a Comment