ई- गवर्नेंस : सरकारी सेवायें आपके घर पर।।
अब दिन लद गये जब कोई सरकारी काम कराने को दफ्तरो के चक्कर लगाते-लगाते चप्पल जूते घिस जाया करते थे। अब जमाना बदल गया है जमाना आ गया है "ई-गवर्नेंस" का जहॉ सरकारी सेवायें आपके घर पर उपलब्ध होगीं जिसके लिये आपको अपने जिले के सरकारी दफ्तरों तक जाना पडता था और वहॉ जाकर भी कई सारी समस्याओं से जूझना पडता था। ई-गवर्नेंस के माध्यम से ज्यादातर सभी सरकारी विभागों का इंटरनेटीकरण हो गया है, यानि अगर आपको इंटरनेट का सामान्य ज्ञान है तो आप "ई-गवर्नेंस" का पूरा लाभ ले सकते हैं -
ई-शासन/ई-गवर्नेंस क्या है?
ई- गवर्नेंस एक ऐसा सिस्टम है जिससे सरकारी काम-काज में पारदर्शिता के साथ-साथ सभी सेवायें जनसामान्य तक तत्काल पहुॅचाया जा रही हैं, बहुत से लोगों को ऑफिसाें के चक्कर लगाने से डर लगता था वह भी अब बडे आराम से इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। साथ ही जनहित गारंटी अधिनियम ने ई- गवर्नेंस में तेजी ला दी है, दफ्तरों में कर्मचारियों को समयसीमा में बॉध दिया गया है, जनहित के कामों के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है, जिससे सरकारी काम-काज में लेटलतीफी और रिश्वतखोरी पर लगाम भी लगेगी।
ज्यादातर सरकारी योजनाओं की जानकारी आज इंटरनेट पर हिन्दी में उपलब्ध है। चाहे वह किसानों से सम्बन्धित हो या मनरेगा से। आयकर भरने के साथ-साथ बिजली, पानी, फोन, बीमा आदि के लिए भुगतान करने से लेकर नौकरी के लिये फॉर्म भरने रिजल्ट देखने एवं आय-जाति निवास प्रमाणपत्र बनवाने जैसे काम "ई-गवर्नेंस" के माध्यम से इंटरनेट द्वारा बडी ही सरलता से कर सकते हैं।
यहॉ तक कि अब सभी सरकारी अदालतों को भी ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे मुकदमों की तारीख के लिये भी आपको कोर्ट नहीं जाना होगा, जल्द ही संपत्ति की रजिस्ट्री और मकान के नक्शा पास कराने के काम भी घर बैठे ही होने लगेंगे।
ई- गवर्नेंस के माध्यम आप घर बैठे क्या-क्या कर सकते हैं -
- (आय-जाति-निवास अादि प्रमाण पञ)
ऑनलाइन सिटीजन सर्विसेज पोर्टल
ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का सत्यापन
ऑनलाइन शासनादेश/परिषदादेश
ऑनलाइन खतौनी
ऑनलाइन न्यायालय
ऑनलाइन पैन कार्ड
ऑनलाइन राशन कार्ड
ऑनलाइन पासपोर्ट
ऑनलाइन वोटर कार्ड
ऑनलाइन आधार कार्ड
ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग
ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग
ऑनलाइन दैनिक बाजार भाव
ऑनलाइन मनरेगा आवेदन
ऑनलाइन आयकर रिटर्न फाइलिंग
ऑनलाइन मतदाता सूची
ऑनलाइन स्पीड पोस्ट स्थिति की जाँच
ऑनलाइन एन.सी.ई.आर.टी कक्षा 1 से 12 वीं तक की पुस्तकें
ऑनलाइन शिकायत
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
ऑनलाइन डिजिटल लॉकर
सरकारी सेवाओं के लिये एन्ड्राइड एप
यहॉ कोशिश की गयी है आपको ई- गवर्नेंस के तहत उपलब्ध सभी सेवाओं के लिंक दिये जायें, मगर फिर भी कोई सेवा छूट गयी हो तो क्रपया कमेंट के माध्यम से बतायें, जिससे और लोग इसका लाभ उठा सकें।
goo.gl/ET2q2f
निगाहों पे निगाहों के पहरे होते है, इन निगाहों के घाव भी गहरे होते है ना जाने क्यों कोसते है लोग बद्सुरतो को ,बरबाद करने वाले तो हसीं चेहरे होते है
Tuesday, September 29, 2015
ई- गवर्नेंस : सरकारी सेवायें आपके घर पर
आधार कार्ड से खोले डिजिटल लॉकर।।
आधार कार्ड से खोलें डिजिटल लॉकर।।
वैसे तो क्लाउड स्टोरेज देने वाली कई प्राइवेट सेवायें मार्केट में उपलब्ध हैं, जहॉ आप अपनी जरूरी फाइलें और दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत ऐसा डिजिटल लॉकर को बनाया गया है जो आपके जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं और जिस पर आप यूआईडीएआई यानि आधार कार्ड से अपना एकाउन्ट बना सकते हैं, आईये इसके बारे में कुछ और भी जानते हैं -
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप सरकार के डिजिटल लॉकर में अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख पायेंगे, यह लॉकर आपके आधार कार्ड की जानकारी को आपके एकाउन्ट खोलने में प्रयोग करेगा, डिजी लॉकर में एकाउन्ट खुलने के बाद आप अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं, इसकी और क्या-क्या खूबियॉ है आईये जानते हैं -
डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको
वेबसाइट पर जाना होगा।
http://digitallocker.gov.in/
यहॉ आप एजुकेशनल, मेडिकल, पासपोर्ट और पैन कार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्म में रख सकते हैं।
आप किसी भी पंजीकृत एजेंसी व विभाग को अपने डॉक्यूमेंट्स बड़ी आसानी से भेज पाएंगे।
डॉक्यूमेंट्स को ई-मेल के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं।
आप 1 एमबी से बडी फाइल को आप डिजी लॉकर पर अपलोड नहीं कर सकते हैं।
डिजी लॉकर के बीटा वर्जन में अभी केवल 10 एमबी का स्पेस दिया जायेगा इसे बाद में बढा कर 1 जीबी करने की योजना है।
यहॉ केवल pdf, jpg, jpeg, png, bmp फारमेट में ही फाइलों को अपलोड किया जा सकता है।
ऐसे ही और जानकारी के लिए आप मेरी साइट
goo.gl/ET2q2f
पर जा सकते है।।
अब आपको गूगल बताएगा कौन फोन आपके लिए सही है।।
goo.gl/ET2q2f
गूगल बतायेगा कौन सा स्मार्टफोन आपके लिये है सही।।
हर महीने कोई ना कोई नया स्मार्टफोन बाजार में आ ही जाता है, ऐसे में बडा कन्फ्यूज रहता है कि कौन सा फोन खरीदें कौन सा नहीं। ऐसे में ज्यादातर लोग ऑनलाइन कंम्पेयर कराने के लिये किसी अच्छे टूल या वेबसाइट की तलाश में रहते हैं जो उनकी जरूरत के हिसाब से कोई बढिया सा फोन बता सके, ऐसे में गूगल ने आपकी इस परेशानी का हल कर दिया है, कैसे आईये जानते हैं -
जी हॉ अब आपको गूगल बतायेगा कि कौन सा स्मार्टफोन अापके लिये सही रहेगा, इसके लिये अापको जाना होगा गूगल के इस बेवटूल पर जिसका यूआरएल "
" है। यह टूल अापको सही एंड्रायड फोन चुनने में मदद करेगा। बस इस टूल को अपनी जरूरत बताईये कि आपको अपने फोन में क्या-क्या चाहिए? इसके लिये -
android.com/phones/whichphone/#/
यहॉ क्लिक कर
पर जाईये।
android.com/phones/whichphone/#/
अब यहॉ Get Started पर क्लिक कीजिये।
यहॉ आपको कई सारी कैटेगरी दिखाई देंगी जैसे फोटो, म्यूजिक, सोशल मीडिया, गेमिंग, वीडियो, मैसेजिंग, वेब ब्राउजिंग आदि।
इस सभी कैटेगरी में आपसे कुछ सिम्पल क्वेश्चन पूछे जायेंगे। जैसे आप म्यूजिक कितनी देर सुनते हैं, या सोशल मीडिया पर कितनी देर बिताते हैंं। बस उनका जबाब देते जाईये।
कुछ देर बाद आपको स्क्रीन पर Show me phones का बटन दिखाई देने लग जायेगा। इस पर क्लिक कीजिये।
अब अापको गूगल द्वारा आपकी जरूरत के हिसाब के फोन स्पेसिफिकेशन्स सहित दिखाये जायेगें, जिसमें आपको कोई भी चुन सकते हैं।
विडोज कोर्टना यूज करे ऐंरोइड पर।।
विंडोज कोर्टाना यूज करें एंड्रॉयड पर।।
अभी तक अाप अपने एंड्रॉयड फोन पर वॉयस असिस्टेंट प्रोग्राम का प्रयोग कर रहे थे। लेकिन पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने अपना नया
लॉच किया है। जिसके साथ विंडोज 10 के लिये खास तौर पर बनाये गये वॉयस असिस्टेंट प्रोग्राम कोर्टाना को भी लॉच किया गया। कोर्टाना इंटेलिजेंट पर्सनल वॉयस असिस्टेंट है। जिससे आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं और कोर्टाना बडे अलग ही अंदाज में उनके जबाब आपको देता है। आप कोर्टाना से "What is your name" या "Who created you" जैसे प्रश्न भी पूछ सकते हैं-
गूगल नाउ
ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10
जो लोग विंडोज मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं वह कोर्टाना को अच्छी तरह से जानते होगें लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिये भी कोर्टाना उपलब्ध है, लेकिन यह अभी टेस्टिंग वर्शन है, इसे प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करना है आईये जानते हैं -
प्ले स्टोर से कोर्टाना डाउनलोड करने के लिये कीजिये।
इस लिंक पर क्लिक
यहॉ अापको BECOME A TESTER का बटन दिखाई देगा इस पर टैब/क्लिक कीजिये।
अब आपको यहाॅ प्ले स्टोर से कोर्टाना डाउनलोड करने का लिंक दिया जायेगा इस पर टैब/क्लिक कीजिये और डाउनलोड कीजिये।
इस तरह से अाप टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा भी बन जायेगे लेकिन अाप भी इस प्रोग्राम को छोड सकते हैं इसके लिये एप्प को अनइस्टॉल कर दें।
अधिक जानकारी के लिए।।
goo.gl/ET2q2f
Saturday, September 5, 2015
फोन के मेमोरी कार्ड से फोटो रिकवरी का बेहतरीन टूल
फोन के मेमोरी कार्ड से फोटो रिकवरी का बेहतरीन टूल||
आज तक लोग कम्प्यूटर से ज्यादा फोन का यूज कर रहे हैं, अब वह समय नहीं रहा जब फोन केवल बात करने और एस0एम0एस0 भेजने तक ही सीमित था। लेकिन आज स्मार्ट फोन से न केवल बात की जाती है बल्कि फोटो, वीडियो, चैट, ईमेल और भी न जाने क्या-क्या किया जा सकता है, इसी वजह से फोन के मेमोरी कार्ड को भी सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है, न जाने कब मोबईल से फोटो डिलीट हो जाए और आपको डिलीट हुए डाटा को रिकवर करने की अावश्यकता पडें -
सबसे पहले कुछ ऐसे उपाय कर लें जिससे आपके फोन का डाटा सुरक्षित रहे, ताकि बाद में आपको फ़ोन से परमानेंट डिलीट हो चुके डाटा का रिकवर कराने में परेशानी न हो, वो कहने हैं ना दुर्घटना से सावधानी भली, इसीलिये ऐसे में समझदारी भरा फैसला यही हो सकता है कि आप अपने फ़ोटो और वीडियो का बैकअप क्लाउड स्टोरेज पर ले लें, एन्ड्राइड फोन के लिये यह बहुत आसान है इसके लिये आप डाउनलोड कर लें, इससे आपके फ़ोटो और वीडियो का बैकअप Google फ़ोटो लाइब्रेरी में ले सकते हैं जिसे अपने आप गूगल ड्राइव पर आपको गूगल द्वारा दिये फ्री दिये गये 15 जीबी स्पेस पर सुरक्षित किया जायेगा।
Google फ़ोटो ऐप्लिकेशन
। गूगल ड्राइव की मेमोरी को चैक करें
कैसे रिकवर करें डिलीट फाइलें?
कभी गलती से तो कभी वायरस की वजह से अगर फोटो या अन्य डाटा आपके मेमोरी कार्ड डिलीट हो जाएं, तो आपको डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की अावश्यकता होगी। इंटरनेट ढेर सारे डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर फ्री उपलब्ध है, जिन्हें डाउनलोड कर आप पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, फोटो कैमरा आदि में से भी डिलीट हुआ डाटा प्राप्त कर सकते है।
डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड करे-
मेमोरी कार्ड से डाटा रिकवर करने के लिये एक डाटा रिकवरी का बेहतरीन सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें, इसका नाम है यह easeus.com पर फ्री उपलब्ध है, इसे
और दोनों आपरेटिंग सिस्टम के लिये बनाया गया है, यह बहुत ही पावरफुल और ईजी टू यूज है। यह बेहतरीन फोटो रिकवरी सॉफ्टवेयर है। लेकिन यह ऑडियो, वीडियो और डॉक्युमेंट फाइलों जैसे वर्ड, एक्सेल, ईमेल को भी रिकवर कराता||
goo.gl/ET2q2f