Thursday, August 27, 2015

कंप्यूटर के मजेदार ट्रिक्स।।

कंप्यूटर का एक मज़ेदार ट्रिक्स !
अगर आप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के डेस्कटॉप पर बने सारे आईकन को छोटा या बड़ा करना हो तो आप right click और फिर view में जा के साइज़ को चुनते हैं !इसके आलावा भी एक मज़ेदार तरीका है जो बहुत लोग नहीं जानते हैं !
right click और फिर view में परेशानी ये है की इसके द्वारा सिर्फ 3 तरह के साइज़ को आप सलेक्ट कर सकते हैं और आप को उन्हीं में से किसी एक को सलेक्ट करना पड़ता है ! लेकिन जेसा मै उपर लिखा है की एक तरीका और हैं जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर बने सारे आईकन को अपने मनचाहा आकार तक छोटा या बड़ा कर सकते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेर या right click के,इसके लिए आप को ज़यादा कुछ नहीं करना है बस अपने की-बोर्ड के Ctrl बटन को दबा के रखे और माउस व्हील को आगे और पीछे एस्क्रोल करे !आगे एस्क्रोल करेंगे तो आईकन छोटे होंगें और पीछे एस्क्रोल करेंगें तो आईकन बड़े होंगें!
कर के देख लीजिये

No comments:

Post a Comment