टिप्स एन्ड ट्रिक्स
एक ही स्मार्टफोन में ऎसे चलाएं 2 व्हाट्सएप अकाउंट्स
कई यूजर्स ड्यूल सिम इस्तेमाल करते हैं। ऎसे में वे एक ही स्मार्टफोन में दोनों नंबर्स से व्हाट्सएप अकाउंट चलाना चाहते हैं। इससे आप अपने प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रेंड्स को डिवाइड कर सकते हैं और साथ ही दो अकाउंट होने से प्रोफाइल फोटो और स्टेट्स को लेकर आपकी प्राइवेसी भी बनी रहती है। इसके लिए आपको एक एप "स्विचमी मल्टीपल अकाउंट्स" डाउनलोड करनी होगी। आइए जानते हैं कैसे इस एप से एक ही स्मार्टफोन में 2 व्हाट्सएप अकाउंट्स चला सकते हैं...
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में " स्विचमी मल्टीपल अकाउंट्स " इंस्टॉल कीजिए।
2. इसे ओपन करके दो अलग-अलग व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाइए।
3. आप जो पहला अकाउंट बनाएंगे, वह एडमिनिसट्रेटर अकाउंट होगा। इससे आप अपने फोन के सारे एप और डाटा एक्सेस कर सकते हैं। यह एडमिनिसट्रेटर अकाउंट या प्राइमरी अकाउंट आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड व्हाट्सएप का डिफाल्ट एक्सेस होगा।
4. दूसरे अकाउंट (सैकेंडरी अकाउंट) के लिए आपको व्हाट्सएप फिर से इंस्टॉल करके एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए पहले "स्विचमी" ओपन करें और सैकेंडरी अकाउंट सेलेक्ट करें। अब आप व्हाट्सएप डाउनलोड करें। फिर सैकेंडरी अकाउंट के लिए व्हाट्सएप रजिस्टर और एक्टिवेट करें।
5. एक बार इंस्टॉल होने के बाद आप दोनों अकाउंट्स से व्हाट्सएप चला सकते
नीरज शर्मा एडमिन
टिप्स एन्ड ट्रिक्स
अधिक जानकारी
जस्ट गो goo.gl/ET2q2f
No comments:
Post a Comment