निगाहों पे निगाहों के पहरे होते है, इन निगाहों के घाव भी गहरे होते है ना जाने क्यों कोसते है लोग बद्सुरतो को ,बरबाद करने वाले तो हसीं चेहरे होते है
Wednesday, August 8, 2012
आपकी मर्जी के बिना कोई प्रोग्राम इंस्टाल नहीं होगा......
अगर आपका कंप्यूटर आपके अलावा भी और कोई उपयोग करता है और आप चाहते हैं की आपके कंप्यूटर पर अनावश्यक प्रोग्राम इंस्टाल ना किये जाए तो इसका उपाय है ये नया टूल ।
InstallGuard नाम के इस टूल से आप हर तरह के प्रोग्राम इंस्टालेशन को रोक सकते हैं ।
इस टूल में पासवर्ड की सुविधा है जिसके जरिये सिर्फ आपका ही नियंत्रण प्रोग्राम इंस्टालेशन पर रहेगा ।
आप जब चाहे इसे शुरू या बंद कर सकते हैं । आप अपने कंप्यूटर के Administrator या अन्य किसी यूजर अकाउंट को प्रोग्राम इंस्टाल करने की छूट दे या रोक सकते हैं ।
इसे इंस्टाल करने के बाद जब भी कोई नया प्रोग्राम इंस्टाल करने की कोशिश करेगा तो इस तरह
के एरर मैसेज के साथ इंस्टालेशन रुक जाएगा ।
इसकी सुविधाओं की ज्यदा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ।
सिर्फ 1.8 एमबी आकार का छोटा मुफ्त उपयोगी औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment