कभी कभी कंप्यूटर में एंटी वायरस होने के बाद भी वायरस की वजह से आपकी विंडो में परेशानी आने लगती है उन परेशानी को दूर करने के लिए बहुत से लोगो अपने कंप्यूटर में विंडो दुबारा से लोड करते है जिसकी वजह से बहुत टाइम खराब होता है और सारे सोफ्टवेयर दुबारा से लोड करने होते है लेकिन जैसे मैंने पहले भी कहा है हर परेशानी का इलाज फोर्मेट करना नहीं होता विंडो में बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसका इस्तेमाल कर के हम बिना फोर्मेट करे भी अपनी विंडो को ठीक कर सकते है
आज मैं आपको ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के लिए आपको किसी बूटेबल सीडी की जरूरत नहीं पड़ेगी इस ट्रिक का इस्तेमाल आप तब ही करे जब आपको लगे की आपके कंप्यूटर में वायरस की वजह से कोई प्रोब्लम्ब आ गयी है चलो अप आपको वो ट्रिक बताता हु जो बिना बूटेबल सीडी के आपकी विंडो को तरोताजा कर देगी
सबसे पहले आप Start बटन पर क्लीक करे फिर Run में जाकर webfldrs.msi टाईप करे जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है
इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको Select Reinstall Mode सलेक्ट करना है जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है
इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको बहुत सारे ओप्संश मिलेंगे आपको सारे ओप्संश पर क्लीक कर के OK बटन पर क्लीक करना है जेसा आप निचे देख रहे है
इसके बाद थोडा सा इंतजार करे आपका कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जायेगा और जब खुलेगा तो आपके कंप्यूटर की सारी परेशानी अपने आप दूर हो जाएगी !
नोट- इस ट्रिक का इस्तेमाल तभी करे जब आपको फोर्मेट के अलावा कोई और ओप्संश नजर ना आए और इस ट्रिक को करने से पहले अपने सी ड्राइव डाटा जरुर कॉपी कर ले
No comments:
Post a Comment