Monday, April 30, 2012

किसी भी सॉफ्टवेयर को पूरी तरह से अनइन्स्टाल कीजिये


अनुपयोगी सॉफ्टवेयर हटाते समय अक्सर उसके कुछ अंश कंप्यूटर में बाकी रह जाते है खासकर इंटरनेट टूलबार पूरी तरह हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, ऐसे कुछ टूल हैं जो इस तरह के सॉफ्टवेयर को पूरी तरह हटाने का काम करते हैं ।



ऐसा ही एक टूल है Advanced Uninstaller PRO जिसके लिए ताजा खबर है की अब इसको पूरी तरह मुफ्त कर दिया गया है ।

इसे उपयोग करना भी आसान है इसके मुख्य विंडो में Uninstall Programs विकल्प पर क्लिक करें आपके सामने कंप्यूटर में इंस्टाल सॉफ्टवेयर की एक सूची आएगी उसमें से जिस भी सॉफ्टवेयर को हटाना चाहे उसे चुनकर नीचे Uninstall बटन पर क्लिक कर दें जिद्दी प्रोग्राम हटाने के लिए Forced Removel बटन पर क्लिक करें

ये एक टूल आपके कंप्यूटर से जुड़े कई मुश्किल कामों को आसान बना देता है नाम के अनुरूप ये प्रोग्राम को अनइंस्टाल तो करता ही है साथ ही
monitor app installation,
clean and manage Start menu, manage fonts,
manage Control Panel applets,
Windows Services manager,
duplicate files,
file shredder,
cookie manager for Internet Explorer, Google Chrome and Mozilla Firefox browsers,
registry cleaner, registry optimizer
जैसे अन्य उपयोग भी है ।

पर ध्यान रखें की अगर आपको इसके अतिरिक्त विकल्पों के विषय में आपको जानकारी ना हो तो इन विकल्पों में कोई अवांछित बदलाव आपके कंप्यूटर के जरुरी कामों में बदलाव कर सकता है ।


सिर्फ 17.36 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी अतिरिक्त सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है

आपके कंप्यूटर हार्ड डिस्क के लिए एक टूल



हार्ड डिस्क मैनेजमेंट से जुड़े लगभग सभी कामों के लिए एक छोटा और मुफ्त औजार Aomei Partition Assistant 4.0 Home Edition

इसमें वो सभी सुविधाएँ है जो बड़े और महंगे व्यावसायिक सॉफ्टवेयर में होते हैं पर है ये कहीं ज्यादा आसान और तेज है ।



इसमें आपको जो मुख्य सुविधाएँ मिलती है वो हैं -

  • Resize and move partition to reorganize your hard drives. Improved
  • Extend NTFS system partition without restarting your computer.
  • Merge two partitions or merge non-contiguous unallocated space to partition.
  • Split partition into two or more with ease.
  • Allocate free space from one partition to another to fully utilize disk space.
  • Copy partition for migrating Windows system and data
  • Copy disk to a new one without reinstalling Windows and applications.
  • Create more partitions as you wish even without unallocated space.
  • Convert primary to logical partition and vice versa.
  • Support 2TB MBR disk, 4TB GPT disk, and USB flash drive.
  • Support Windows 2000 Professional, Vista, XP, Windows 7 SP1 and Windows 8 (all editions, 32 bit and 64 bit).


ये है सिर्फ 2.97 एमबी आकार का मुफ्त औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है



इसे उपयोग करना भी आसान है इसके उपयोग की जानकारी इसके आधिकारिक वेबसाइट अलग अलग कार्यों के क्रम से दी गयी है ।


इसके उपयोग के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


या फिर इस सॉफ्टवेयर में tutorials पर क्लिक करें ।

Friday, April 6, 2012

विंडो को रिपेयर करने का बेहतरीन तरीका

कभी कभी कंप्यूटर में एंटी वायरस होने के बाद भी वायरस की वजह से आपकी विंडो में परेशानी आने लगती है उन परेशानी को दूर करने के लिए बहुत से लोगो अपने कंप्यूटर में विंडो दुबारा से लोड करते है जिसकी वजह से बहुत टाइम खराब होता है और सारे सोफ्टवेयर दुबारा से लोड करने होते है लेकिन जैसे मैंने पहले भी कहा है हर परेशानी का इलाज फोर्मेट करना नहीं होता विंडो में बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसका इस्तेमाल कर के हम बिना फोर्मेट करे भी अपनी विंडो को ठीक कर सकते है
आज मैं आपको ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के लिए आपको किसी बूटेबल सीडी की जरूरत नहीं पड़ेगी इस ट्रिक का इस्तेमाल आप तब ही करे जब आपको लगे की आपके कंप्यूटर में वायरस की वजह से कोई प्रोब्लम्ब आ गयी है चलो अप आपको वो ट्रिक बताता हु जो बिना बूटेबल सीडी के आपकी विंडो को तरोताजा कर देगी

सबसे पहले आप Start बटन पर क्लीक करे फिर Run में जाकर
webfldrs.msi टाईप करे जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है
इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको Select Reinstall Mode सलेक्ट करना है जेसा निचे चित्र में दिखाया गया है
इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको बहुत सारे ओप्संश मिलेंगे आपको सारे ओप्संश पर क्लीक कर के OK बटन पर क्लीक करना है जेसा आप निचे देख रहे है
इसके बाद थोडा सा इंतजार करे आपका कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जायेगा और जब खुलेगा तो आपके कंप्यूटर की सारी परेशानी अपने आप दूर हो जाएगी !


नोट-
इस ट्रिक का इस्तेमाल तभी करे जब आपको फोर्मेट के अलावा कोई और ओप्संश नजर ना आए और इस ट्रिक को करने से पहले अपने सी ड्राइव डाटा जरुर कॉपी कर ले