Saturday, March 3, 2012

ऐसी साईट जो आपकी यात्रा कार्य में विभिन्न तरीकों से मदद करती है।



आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हू जो आपकी यात्रा कार्य में विभिन्न तरीकों से मदद करती है। इससे जुड़ने के लिए आपको एक फॉर्म में अपनी यात्रा का विवरण भरना होता है, जिसके बाद यह आपको एक सूची उपलब्ध कराती है कि आपको यात्रा के लिए क्या सामान पैक करना चाहिए और साथ ही कुछ सामान्य जानकारी भी यह उपलब्ध कराती है। यह बेहद सरल और काम की साइट है। यह आपके गंतव्य स्थान का तापमान ध्यान में रखकर आपको जरूरी सलाह देती है। इसमें मानचित्र आधारित सूचना भी उपलब्ध है जिसकी मदद से आप अलग-अलग देशों की जानकारी जुटा सकते हैं। इस्तेमालकर्ताओं द्वारा दी गई सूचना के आधार पर यह सूचना भी उपलब्ध कराती है कि आपका सामान किस स्थान के लिए कितना हो, लेकिन जरूरी चीजें आप न भूलें। यह सूची दवाओं और स्वास्थ्य टिप्स के साथ पूरी होती है जिन्हें यात्रा के दौरान आपको याद रखना है।
ये है वो साईट

No comments:

Post a Comment