Sunday, February 23, 2014

ceevee.com काम की साइट

हाय दोस्तों
ceevee
ceevee
ceevee.com में क्या है खास: इसका इस्तेमाल करने के लिए आप चाहें तो नया अकाउंट बना सकते हैं या फिर अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग-इन कर सकते हैं। इसके my ceevee सेक्शन में जाकर रेज्युमे बनाना आसान है। बस ऑनलाइन फॉर्म में शिक्षा, रोजगार, अनुभव, दिलचस्पी वगैरह के बारे में जरूरी सूचनाएं डालते जाइए और अपना ताजातरीन फोटो अपलोड कर दीजिए।

आप चाहें तो अपनी पसंद के टेंपलेट, कवर लेटर और फ्री रेज्युमे थीम्स की मदद से अपना बायोडेटा बना सकते हैं। इस तरह देखते ही देखते ceevee.com की मदद से एक आकर्षक बायोडेटा तैयार हो जाएगा।

आप इसे पीडीएफ फॉर्मैट में भी डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ceevee.com की यह सर्विस फ्री है।

/////वॉट्सऐप पर नहीं दिखेगा 'लास्ट सीन'////

हेलो दोस्तों
फेसबुक के हाथों 19 अरब डॉलर में बिकने के बाद वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स दिए हैं। ये फीचर्स यूजर की प्रिवेसी के लिए बहुत जरूरी हैं। पहला फीचर यह है कि अब ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे लोग दूसरे यूजर को दिखने वाली 'लास्ट सीन' नोटिफिकेशन छिपा सकते हैं यानी अब अगर यूजर चाहे तो किसी को पता नहीं चलेगा कि उसने पिछली बार वॉट्सऐप कब खोला था।

रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर वॉट्सऐप के ऐंड्रॉयड ऐप में प्रिवेसी सेटिंग्स में मिलेगा। वैसे यह फीचर आईओएस यूजर के लिए पहले से है। यह फीचर अभी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप के वर्जन में नहीं डाला गया है। अगर आप इस फीचर को तुरंत चाहते हैं, तो वॉट्सऐप की वेबसाइट www.whatsapp.com/android/ से आपको apk फाइल डाउनलोड करके इंस्टॉल करनी होगी।

इसके लिए आपका स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 2.1 या इससे ऊपर का होना चाहिए। यह भी ध्यान रखना होगा कि यह अभी ऐंड्रॉयड फोंस के लिए है, टैबलट के लिए नहीं। दूसरा फीचर यह है कि ऐंड्रॉयड फोन में वॉट्सऐप यूजर चाहें, तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस कुछ दोस्तों, अजनबियों या हर किसी से छिपा सकते हैं

हाय दोस्तों कैसे है

हेल्लो दोस्तों बहुत दिन हो गए मैंने कोई पोस्ट नहीं किया तो आप समझे होगे की एडमिन तो ब्लॉग बना के भाग गया
नहीं ऐसा नहीं है मेरे अभी एक्साम चल रहे है इस कारण मै पोस्ट नहीं कर पा रहा हु
पर जैसे ही मै फ्री हो जाऊंगा आपके लिए एक से एक बढ़कर तकनीक से जुडी जानकारिया आपके लिए जरुर लाऊंगा

और हा एक बात अगर आप लोगो को मेरी हेल्प की जरुरत है और अगर आप WHATSUP एप्प चलाते है
तो मै आपको अपना नंबर देता हु आप मुझसे उसमे बात कर सकते है पर PLZ कॉल मत करना
तो ये नंबर जल्दी से अपने मोबाइल में सेव कर लो 7828272728 और नीरज शर्मा के नाम से सेव कर लो